Joharlive Team
रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सेठ ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची जिला प्रशासन से राजधानी के सभी रैन बसेरा को व्यवस्थित करने के साथ ही चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ।
श्री सेठ ने शनिवार को यहां कहा कि झारखंड की राजधानी रांची समेत आस पास इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गरीब, बेसहारा, रिक्शा चालक, मजदूर, सड़कों के किनारे चौक‘चौराहे एवं यात्री पड़ाव में जीवन यापन करते हैं। ठंड के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रांची के अंतर्गत आने वाले रैन बसेरा का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को मिले तो ठंड में लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
श्री सेठ ने जिला उपायुक्त से कहा कि सभी रैन बसेरा में कंबल ,बिस्तर ,और सोने के लिए चौकी की व्यवस्था साथ ही बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें। चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था भी किये जाने की जरूरत है।