रांची। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को ट्विट किया कि ‘झामुमो के सूत्रों के मुताबिक तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले जाया जा रहा है। मैं भाजपा, एजेंसी के साथ-साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूंगा’।
चुनाव आयोग और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई और फैसलों की सूचनाएं देने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले को लेकर हमला किया है। चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंचने पर निशिकांत ने कहा कि झारखंड में अब चुनाव ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर हेमंत सोरेन ने 36 तरह के केस दर्ज करवाये और आज मुख्यमंत्री की कुर्सी और हेमंत सोरेन में 36 का आंकड़ा होता नजर आ रहा है। राज्य में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ हमने जीत की तरफ कदम रखा है।