रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के तुपुदाना में वाहन चेकिंग के दौरान महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने बुधवार को कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से मवेशी तस्करी में भारी वृद्धि हुई है। तस्करों को सरकार में बैठे दलों का पूरी तरह संरक्षण और समर्पण प्राप्त है। इभाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, गो तस्करों को सरकार में बैठे दलों का संरक्षणरांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के तुपुदाना में वाहन चेकिंग के दौरान महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।उन्होंने बुधवार को कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से मवेशी तस्करी में भारी वृद्धि हुई है।
तस्करों को सरकार में बैठे दलों का पूरी तरह संरक्षण और समर्पण प्राप्त है। इसके कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। तुपुदाना की घटना जंगलराज की ओर बढ़ता हुआ उदाहरण है। दीपक प्रकाश ने चेतावनी दी कि राज्य सरकार गौ तस्करी पर राक लगाए या जनता का कोपभाजन बनने को तैयार रहे।