मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में बीजेपी ने बिहार की 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. जिसमें मौजूद कई सांसदों के टिकट बीजेपी आलाकमान ने काट दिए. पार्टी ने मुजफ्फरपुर के मौजूदा सांसद अजय निषाद को भी टिकट नहीं दिया. इसके बाद आज बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद आज यानी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग भी हटा दिया है. सूत्रों के मुताबिक, वह आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
अजय निषाद के समर्थकों ने खुलेआम कहा था कि मुजफ्फरपुर में मल्लाह का बेटा अजय निषाद है और चाहे किसी भी पार्टी से हमारे नेता को टिकट मिले, निषाद समाज अजय निषाद को जिताने का काम करेगा. सांसद अजय निषाद के समर्थकों ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पुतला भी फूंका. अब सूत्रों के मुताबिक वर्तमान सांसद अजय निषाद को अब कांग्रेस का समर्थन मिल गया है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी अपने आप को संविधान से ऊपर समझती है : मिस्फिका हसन