रांची । झारखंड विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में रामनवमी और सरहुल पर्व के जुलूस निकालने को लेकर सरकार से सवाल किया। विधायक ने पूछा कि जुलूस निकाले जाने या नहीं निकाले जाने को लेकर सरकार स्टैंड क्लियर करें। इसपर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जुलूस को लेकर सरकार अभी लॉ एंड आर्डर को देख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी धर्मों के आस्था को लेकर चलती है। पर्व त्योहार हमारी आस्था और परंपरा है। आलमगीर के दिये जबाव पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही सहित विपक्ष के कई विधायक हंगामा करने लगे। भानु प्रताप ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
संसदीय कार्य मंत्री के जवाब देने के ठीक बीच में विपक्ष के हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक ने भाजपा विधायकों को घेरने से पीछे नहीं रहे। जेएमएम सुदिव्य कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक संसदीय कार्य के गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जब संसदीय कार्य मंत्री जवाब दे रहे हैं तो भाजपा विधायक तमाशा कर रहे है। इसके बाद स्पीकर के आग्रह पर विधायक शांत हुए।