रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में बहुमत मिलने के बाद अब बीजेपी के अंदर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने अपनी ही पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा है. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे रणधीर सिंह ने कहा कि निशिकांत हमेशा गैर जिम्मेदार तरीके से सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देते हैं. ट्वीट के जरिए यहां की राजनीति पर टिप्पणी करते रहते हैं. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और वह ठगा महसूस करते हैं. इससे पार्टी की छवि को भी नुकसान उठाना पड़ता है. बता दें कि निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा था की गठबंधन के 18 विधायक पार्टी से बगावत करने के मूड में हैं.

रणधीर सिंह ने कहा कि निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि भ्रष्टाचार के वजह से हेमंत सोरेन जेल गए. यहां तक सब ठीक था. पर उन्होंने यह कह दिया की गठबंधन के विधायक उनके साथ हैं. यह बिल्कुल सही नहीं है. इस तरह का बयान हमारे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी नहीं दिया. रणधीर ने निशिकांत पर तंज कसते हुए कहा कि वह सिर्फ गोड्डा के सांसद हैं, बीजेपी के मालिक नहीं. उनके इस तरह के बयानबाजी से पार्टी कमजोर हो रही है और साथ ही पार्टी की छवि भी खराब हो रही. वह सांसद हैं, उन्हे केंद्र की चिंता होनी चाहिए, झारखंड की नहीं.

Share.
Exit mobile version