गढ़वा : गढ़वा जिले में पिछले एक माह से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अब राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर जिला प्रशासन अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है, वहीं भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अधिकारियों पर दुर्भावना से ग्रस्त होकर अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया है.
विधायक तिवारी ने आरोप लगाया कि चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने जानबूझकर चिनियां मोड़ इलाके में गरीबों के घर तोड़े हैं और इसे हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने कभी नहीं कहा था कि अतिक्रमण के नाम पर किसी गरीब के घर को तोड़ दिया जाए. विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने और इसके खिलाफ विधायकों की एक कमेटी गठित कर जांच कराने का आश्वासन दिया है.
वहीं, जिला प्रशासन ने इस अभियान को लेकर बैठक आयोजित की और अतिक्रमण हटाने के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. एसडीएम ने बताया कि अब दानरो नदी के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चलाने की योजना बनाई जा रही है. गढ़वा जिले की नदियां अतिक्रमण की जद में हैं और प्रशासन इसे हटाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटा हुआ है.
इस मुद्दे पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है, लेकिन इस अभियान को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
Also Read : ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, विशेषज्ञों ने प्रदान की सेवाएं