रांची : भाजपा की झरिया विधायक रागिनी सिंह ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और कुजामा कोल डंप पर कार्य बाधित करने की शिकायत की. विधायक ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि धनबाद के झरिया विधानसभा क्षेत्र के लोदना क्षेत्र संख्या 10 स्थित कुजामा कोल डंप से 18 दिसंबर से कोयला उठाव रोक दिया गया है.
मुख्यमंत्री से विधायक ने क्या कहा
रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां कोयला व्यवसायियों के पास वैध दस्तावेज और डी.ओ. (डिलीवरी ऑर्डर) होने के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें काम करने से रोका जा रहा है. इस कारण लगभग 500 मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. विधायक ने आरोप लगाया कि इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कई मामले दर्ज हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कुजामा चेक पोस्ट पर धरने के कारण कार्यों में विघ्न उत्पन्न हो रहा है और स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई है.
मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई का दिया भरोसा
विधायक रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि कोयला व्यवसायियों और मजदूरों का काम फिर से शुरू हो सके. साथ ही उन्होंने कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की भी अपील की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपने अपर सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पत्र भी सौंपा और स्थिति पर ध्यान देने की बात कही.
पिछले दिनों हुई थी गोलीबारी
बता दें कि कुजामा कोल डंप के पास कुछ दिनों से जनता मजदूर संघ बच्चा गुट द्वारा धरना दिया जा रहा है. इस कारण आउटसोर्सिंग कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. पिछले रविवार को जब संयुक्त मोर्चा कार्य शुरू कराने पहुंचा तो गोलीबारी की घटना घटी, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई. यह गुट पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज की मजदूर यूनियन से संबंधित है.
Also Read: रांची पुलिस का ऐलान, दो सुराग और पाओ ईनाम