रांची: जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. जेपी पटेल मांडू से बीजेपी विधायक हैं और आज उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. बता दें कि 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्काषित कर दिया था था जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.  अब चुनावी समर में वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

मौके पर मौजूद झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कि जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से झारखंड में कांग्रेस मजबूत होगी. हमारा समर्थन आधार और बढ़ेगा. गुलाम अहमद मीर ने आगे कहा कि जेपी भाई हमेशा कहते थे कि देश बेचने वाले और देश बचाने वाले में से मुझे देश बचाने वाले के साथ रहना है. वह एक मजबूत नेता हैं और उनके पिता भी एक मजबूत नेता थे. उनके कांग्रेस में आने से हमें निश्चित तौर पर फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : IAS अविनाश कुमार की पत्नी पहुंची ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

ये भी पढ़ें : बीजेपी विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में हुए शामिल

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता राज पलिवार थामेंगे कांग्रेस का दामन!

ये भी पढ़ें : पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत

Share.
Exit mobile version