रांची। झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को मिली राहत बरकरार रखा है। ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म से जुड़े मामले में बुधवार को हाई कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर अगले दो सप्ताह तक रोक जारी रखने का निर्देश दिया है।
कोर्ट के इस आदेश के बाद ढुल्लू महतो के खिलाफ चार्जफ्रेम की प्रक्रिया फिलहाल रुकी रहेगी। हाई कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान केस की सूचक ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। इसके बाद कोर्ट ने दो सप्ताह बाद इस केस की सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। विधायक ढुल्लू महतो की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अजय शाह और अंकित मिश्रा ने अदालत में पक्ष रखा। ढुल्लू महतो ने इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।