साहिबगंजः राजमहल से भाजपा विधायक अनंत ओझा ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. श्री ओझा ने कहा कि सांसद धीरज साहू कैश कांड मामलें ने झारखंड को शर्मशार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने से अब तक 300 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. ये राशि किसकी किसकी है. राज्यसभा सांसद धीरज साहू पर ईडी केस कर बेहतर तरीके से जांच करे. श्री ओझा शनिवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का पुराना नाता रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं में प्रतियोगिता चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का पैसा रखेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस को संरक्षण हेमंत सोरेन की सरकार दे रही है. गठबंधन की सरकार में हुई घोटाला से झारखंड शर्मसार हुआ है. साहिबगंज जिला में लूट हो या फिर राज्यसभा सांसद का, ईडी उनके दरवाजे पर जाकर सर्च कर रही है. उन्होंने जांच की मांग की.
श्री ओझा ने कहा झारखंड से बड़े पैमाने पर लूट की राशि बिहार बंगाल के रास्ते खपाया गया है. ईडी बेहतर तरीके से जांच करे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू राज्यसभा के हलफनामे में 27 लाख दिखाया है. तो फिर ये 300 करोड़ से ज्यादा का रुपया जो मिला है वो किसका किसका और कौन-कौन इसका हिस्सेदार हैं इसकी भी जांच हो. विधायक ने कहा कि कांग्रेस के इस कारनामे को और हेमंत सोरेन का घपला घोटाले सहित लूट के मामले को सदन से लेकर जनता की अदालत में उठाएगी. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश तिवारी व धर्मेंद्र कुमार, रामानंद साह सहित अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा : उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने किया शिविर का दौरा, मुखिया को किया सम्मानित
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.