Ranchi : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. जो 27 मार्च तक चलेगा. इधर BJP विधायक दल की बैठक रविवार यानी आज शाम करीब छह बजे बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे.
कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति
BJP विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय में रविवार शाम को बुलाई गई है. बैठक का मुख्य विषय कल यानी 24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. BJP को सरकार के खिलाफ कई सारे मुद्दे हैं जिससे वह सरकार को घेर सकता है, ताजा मामला मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक भी है. राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति के अलावा मंईंयां सम्मान योजना की किस्त भुगतान में देरी भी एक विषय है. इसके अलावा कई अन्य मुद्दे भी हैं.
बैठक की औपचारिकता
जिस प्रकार से बैठक बुलाई गई है, इससे साफ पता चलता है कि विधायक दल का नेता नहीं चुना जाना है. इसका मुख्य कारण सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायक बैठक में शामिल होते हैं, इसलिए यह बैठक बुलाई गई है. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार आलोचना पर BJP के नेताओं का कहना है कि जब जरूरत होगी तब विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
Also Read : IND vs PAK के बीच रोमांचक मुकाबला आज, जानें FREE में कहां देख पाएंगे LIVE MATCH
Also Read : राज्य के इन जिलों में आज ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी… जानें
Also Read : 23 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज का राशिफल