रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को ट्वीट कर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को याददाश्त ठीक करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि झारखंड की सत्ता संभालते ही रांची जैसे महत्वपूर्ण जिले के लिए दलाल प्रेम प्रकाश की पसंद छवि रंजन जैसे दागदार, चार्जशीटेड और जमानत प्राप्त अफसर को डीसी बनाकर लाया गया।
मरांडी ने कहा कि अभी जो स्थिति जमीन लूट में सरकार को देखनी पड़ रही, वह नहीं देखनी पड़ती। उन्होंने कहा कि छवि रंजन अकेले नहीं हैं। छह से ज्यादा आईएएस-आईपीएस दलाल प्रेम और अमित को झारखंड का गॉड फादर मानते थे और इन दलालों के इशारे पर काम करते थे।
ऐसे अफसरों के दिन की शुरुआत ही प्रेम दलाल की जी हुजूरी करने के साथ होती थी। मरांडी ने तंज कसते कहा है कि कैदी पंकज मिश्रा रिम्स अस्पताल से सरकार चलाता था। उससे मिलने के लिए गैर कानूनी तरीके से पुलिस-प्रशासन के अफसर रात के अंधेरे में वहां लाईन लगाते थे।