जामताड़ा : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मिहिजाम नगर क्षेत्र के बेसिक स्कूल के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मिहिजाम प्रभारी हरिमोहन मिश्रा शामिल हुए. योग शिविर में शुक्रवार को मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने योग किया और इसे स्वास्थ्य व मानवता के लिए वरदान बताया. भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि आज जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के मिहिजाम नगर स्थित बेसिक स्कूल के प्रांगण में उन्होंने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ योग किया.

उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य के साथ-साथ मानवता के लिए भी वरदान है. इसमें संपूर्ण मानव जाति का कल्याण छिपा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत की नई पीढ़ी के बीच योग को लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव सार्थक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ मिनटों के समुचित अभ्यास से भारत को रोगमुक्त बनाया जा सकता है क्योंकि योग भारतीय संस्कृति की मूल देन है, जो पूरे विश्व को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है. स्वस्थ मन व शरीर बनाने के लिए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की जरूरत है. क्योंकि योग करने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं. इसलिए हम सभी को सुबह एक घंटा योग को देने की जरूरत है, तभी हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगा.इस अवसर पर महिजाम नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा नेत्री रीता शर्मा, नीना शर्मा, बेबी पासवान, विक्रम सिंह, लोकेश महतो, मोहित सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version