जामताड़ा : रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना से जामताड़ा जिला भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने देवघर में रविवार को मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मुख्य रूप से जामताड़ा रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन मुख्य द्वार पर मां चंचला का प्रतीक स्वरूप स्थापित करने का मांग किया. वहीं सहना और सुभाष चौक रेल अंडरपास काफी संकरा होने के कारण यहां होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इन दोनों अंडरपास के पुनर्निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. जामताड़ा स्टेशन पर गोरखपुर बलिया, पंजाब मेल, गरीब रथ तथा अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव पर भी चर्चा हुई. रेल राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि अविलंब ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर पहल किया जाएगा. इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संतान मिश्रा, नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष चंडी चरण दे, युवा नेता शुभम साव शामिल थे.