Ranchi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक आधिकारिक पत्र जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की और पार्टी द्वारा अब तक दिए गए सभी अवसरों के लिए आभार जताया।
अपने त्यागपत्र में ताला मरांडी ने लिखा, “मैं, ताला मरांडी, भारतीय जनता पार्टी का एक समर्पित सदस्य रहा हूँ। पार्टी द्वारा दिए गए अवसरों के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों एवं वैचारिक मतभेदों के चलते मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। मेरा यह निर्णय गहन विचार-विमर्श के पश्चात लिया गया है और इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं है। कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए।”
सूत्रों के अनुसार, ताला मरांडी अब सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज ही वे बरहेट के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
ताला मरांडी के इस कदम को राज्य की राजनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, खासकर संताल परगना क्षेत्र में, जहां उनका अच्छा प्रभाव रहा है। अब देखना यह होगा कि झामुमो में शामिल होने के बाद वह किस भूमिका में नजर आते हैं।
Also Read : छत्तीसगढ़ के सुकमा में ACB और EOW की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी, 7 जगहों पर पड़ा छापा
Also Read : झारखंड में इतने दिनों तक गरज के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का अलर्ट