पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि “पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM मोदी को सब कुछ बता दिया है, देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.”
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
बता दें कि सुशील मोदी अपने करीब 33 साल के सार्वजनिक जीवन में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधान सभा सहित सभी चार सदनों के सदस्य रह चुके हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद चुनाव प्रचार से दूरी की अपनी मजबूरी जनता के सामने रखी है.
इसे भी पढ़ें: 10 किलो गांजा के साथ युवती सहित तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: ‘देश में आग…’ वाले बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, कहा- राहुल गांधी की बात पर कौन करता है विश्वास