रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला तेज़ हो गया है. इस कड़ी में, संताल परगना के बरहेट से भाजपा नेता सिमोन मालतो ने 6 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया. सिमोन मालतो अपने समर्थकों के साथ रांची स्थित मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें और उनके साथ आए समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सिमोन मालतो का स्वागत किया और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए बधाई दी.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस अवसर पर कहा, “सिमोन मालतो का JMM में स्वागत है. उनका हमारे साथ आना पार्टी को और भी मजबूत करेगा और झारखंड के विकास की दिशा में हमें नई ऊर्जा मिलेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि JMM आदिवासी और स्थानीय मुद्दों पर हमेशा काम करता आया है और आने वाले दिनों में पार्टी के साथ मिलकर वे राज्य की जनता के हित में काम करेंगे.
JMM में शामिल होने के बाद सिमोन मालतो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने झारखंड के लोगों के विकास के बजाय सत्ता में बने रहने के लिए हमेशा अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को प्राथमिकता दी है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में JMM ने हमेशा राज्य के आम नागरिकों के अधिकारों और आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा की है, और यही वजह है कि वे अब पार्टी से जुड़ रहे हैं.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.