धनबाद: चौथाई कुल्ही (मोटिया पट्टी) जनता शिव मंदिर प्रांगण में महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव चर्चा भजन में आज गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह शामिल हुई. जहां महिला समिति सदस्यों ने उन्हे अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. रागिनी सिंह ने माथा टेक कर भगवान शिव से परिवार एवं समस्त कोयलांचलवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान लोगों के बीच कथा और भजन का अनुसरण किया गया. वहीं उपस्थित लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई. इस दौरान कथा को सफल बनाने में गवालती देवी, परमीला देवी, गीता देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, सकुंतला देवी की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें: गठबंधन के विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद किया जा रहा शिफ्ट
ये भी पढ़ें: सर्किट हाउस से बस में सवार होकर निकले विधायक, जाएंगे हैदराबाद
ये भी पढ़ें: राजभवन से निकले चंपई सोरेन बोले, राज्यपाल ले रहे सलाह