धनबाद (झरिया) : भौरा 12 नंबर कुम्हार पट्टी में आयोजित सात दिवसीय बाल गोपाल श्री भागवत कथा महायज्ञ एवं श्री हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह यज्ञ स्थल पहुंची एवं पूजन हवन किया. वहीं श्री हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. नारियल फोड़ एवं फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधिवत पूजा अर्चना कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. वहीं पूजा समिति को सफल आयोजन पर अपनी विशेष शुभकामनाएं दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि जहां कथा और यज्ञ होता है वहां सारी नकरात्मक शक्तियां क्षीण हो जाती है. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना.
मौके पर उमेश यादव, शिव कुमार यादव, अभिषेक पाण्डेय, जयलाल शर्मा, विकाश विश्वकर्मा, निमाई कुम्हार, पुकार यादव, संजीव सिंह, रवि चक्रवर्ती, विधान पांडेय, रवि कुमार पाल के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति का भूमि पूजन, 9 को होगी कलश स्थापना
इसे भी पढ़ें: कठुआ गोलीबारी कांड में घायल एसआई की मौत, एक अन्य पुलिस कर्मी की हालत गंभीर
इसे भी पढ़ें:उपायुक्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक, रामनवमी में इस बार नहीं बजेगा डीजे