धनबाद : अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अपने आवास पर परिजनों के साथ पूजा अर्चना की. साथ ही  कोयलांचलवासियों को अक्षय नवमी की शुभकामनाएं दी. मान्यता है कि आज के दिन आंवला वृक्ष के सामने पूजा-अर्चना करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है. अक्षय नवमी की पूजा बहुत ही फलदाई होती है. लोगों का मानना है कि अक्षय नवमी को पूजा अर्चना करने से धन संपदा और सुख शांति की वृद्धि होती है. धन का कभी क्षय नहीं होता. इसलिए इनका नाम अक्षय नवमी कहा जाता है. आंवला वृक्ष का पूजा करने के पश्चात ब्राह्मणों को उसके नीचे खिलाने की भी परंपरा है और यथाशक्ति दान दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: सीएम ने बच्चों से कहा- परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, पढ़ाई से नाता नहीं तोड़े

 

Share.
Exit mobile version