धनबाद: जिले में चिन्हित जगहों पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं, बच्चों के स्कूल टाइमिंग पर सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था, झरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रदूषण और उनसे हो रहे गंभीर बीमारियों एवं डिगवाडीह टाटा कंपनी के द्वारा वहां बसे लोगों को बिना समय दिए हटाए जाने संबंधी सभी मुद्दों को लेकर आज सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह बरवाअड्डा स्थित नव निर्मित समाहरणालय पहुंची. उन्होंने धनबाद जिला उपायुक्त वरुण रंजन का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कोई उचित व्यवस्था करें, जिससे आने वाले भविष्य में ऐसी घटनाओं में लोग अपनी जान ना गंवाए.

उन्होंने झरिया समेत जिले के सभी स्कूल के बच्चों की छुट्टियों के टाइमिंग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही डिगवाडीह टाटा कंपनी के द्वारा वहां बसे लोगों को समय दे उन्हे उचित स्थान पर विस्थापित करने की बातों पर उपायुक्त वरुण रंजन से चर्चा की. इस सकारात्मक वार्ता में उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक विचार कर जल्द समाधान करने की बात कही. वहीं रागिनी सिंह ने जिले के एसएसपी एचपी जनार्दन से उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने एसएसपी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उनके धनबाद आने के बाद प्रशासनिक प्रणाली और अपराधिक मामलों में कमी आने पर उन्हे अपनी विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया. उनसे भी झरिया समेत कोयलांचल में पूर्व में हुए घटनाओं समेत ट्रैफिक यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ें:विधानसभा आवास समिति ने किया साहिबगंज का दौरा, लंबित योजनाओं को पूरा करने का दिया निर्देश

Share.
Exit mobile version