रांची । हजारीबाग जिले के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार युवक रुपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को बुधवार को रांची एयरपोर्ट पर रोका गया। कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार रुपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जैसे ही कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पुलिस की टीम ने उन्हें वहीं रोक दिया।
पुलिस की ओर से रोके जाने की सूचना कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दी। कपिल मिश्रा ने कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा मुझे रांची एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जा रह है। मैं रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने आया हूं। पुलिस के वाहन में चंद लोगों के साथ रुपेश के घर जाने को तैयार हूं। मुझे एयरपोर्ट पर रोक देना झारखंड सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है।
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल क्षेत्र के दुलमाहा में बीते छह फरवरी को आपसी रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प होने से रूपेश (28 ) की मौत हो गई थी। वहीं इस झड़प मे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सरस्वती पूजा को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद थी। इसके बाद भी फिर भी आपसी रंजिश के कारण दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गया था। इसमें कुछ उपद्रवियों ने रुपेश की पिटाई की थी। इससे रुपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।जबकि रुपेश के दो साथी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।