रांची: हरमू राेड गाेशाला चाैक के पास रहनेवाले युवा व्यवसायी सह BJP नेता सुदीप गुप्ता (24 वर्ष) की शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में माैत हाे गई। सुदीप कटहल माेड़ के पास इंटीरियर डेकाेरेशन आइटम की दुकान चलाते थे।
रात 10.30 बजे दुकान बंद कर अपनी कार से घर लाैट रहे थे। इस दौरान इटकी राेड पर बजरा के निकट जसलाेक अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में गुप्ता ने जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव को कब्जे में ले ली। शनिवार को RIMS में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
आवाज से सहम गए आसपास के लोग
टक्कर कीआवाज इतनी जोरदार थी कि इससे आसपास के लाेग सहम गए। दुर्घटनास्थल पर लाेग जुटे, ताे देखा कि कार में युवक फंसा हुअ है। लाेगाें ने उसे कार से बाहर निकालने की काेशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच स्थानीय लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लाेगाें की मदद से काफी मशक्कत कर कार में फंसे व्यवसायी सुदीप गुप्ता काे बाहर निकाला, लेकिन उसकी माैत हाे गई थी।
पिछले साल ही बीमारी से पिता का हुआ था निधन
हादसे में मृत युवा व्यवसायी के पिता सुनील गुप्ता का निधन पिछले साल ही बीमारी की वजह से हाे गया था। उसके पिता पशु आहार का काराेबार करते थे। पिता के निधन के बाद से बड़ी बहन और मां की जिम्मेवारी उसके कंधाें पर आ गई थी। परिवार के भरण पाेषण के लिए उसने तीन महीने पहले ही कटहल माेड़ के पास इंटीरियर डेकाेरेशन आइटम की दुकान खाेल ली थी। चूंकि पिता न थे, इसलिए बहन की शादी की जिम्मेवारी भी उसी पर थी।