रांची। रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित मल्लाह टोली में असामाजिक तत्वों ने( हनुमान मंदिर )धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण वाली कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है।
उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि एक बार फिर राजधानी रांची में व्यस्ततम मेन रोड स्थित महावीर मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।