जामताड़ा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को जामताड़ा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने अमलाबनी गांव जाकर अपने पुराने सहकर्मी लालू हेंब्रम के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया. भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने के लिए बाबूलाल दुमका लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी सीता सोरेन के साथ पहुंचे.
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई जरूरी चुनावी टिप्स दिए. मुख्य रूप से पहले मतदान फिर जलपान को शिद्दत के साथ पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बगैर सिपाही के कप्तान कुछ नहीं कर सकता. पार्टी के सिपाही आप हैं, आपके ऊपर बहुत जवाबदेही है और उस जवाबदेही को जितनी बेहतर तरीके से निभाएंगे जीत का दायरा उतना ही बड़ा और मजबूत होगा. मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेरा प्रथम कार्य क्षेत्र जामताड़ा जिला रहा है और यहां के हर एक गांव में जाकर हमने पहले के विकास का नजारा देखा है. जब मौका मिला तो हमने विकास करके भी दिखाया है. उन्होंने कहा कि विकास के बाबत कोई हमसे क्या पूछेगा, झारखंड में विकास की बुनियाद ही भाजपा ने डाली है.
बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट कहा कि दुमका लोकसभा सीट यहां के जनमानस के रुझान से स्पष्ट होता है कि हम सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी यह सीट भाजपा का था, आज भी भाजपा का है और आगे भी भाजपा का ही रहेगा. इस मौके पर सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, वरिष्ठ भाजपा नेता विरेंद्र मंडल,, जिप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, सुरेश राय, सोमनाथ सिंह, दुबराज मंडल, मनीष दुबे, चंडी चरण दे, सुनील हांसदा, कमलेश मंडल, संतन मिश्रा, प्रभाष हेम्ब्रम, हरिमोहन मिश्रा, अनुप पांडे सहित सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: इंडी गठबंधन को भारत की ताकत पर भरोसा नहीं: पीएम मोदी