रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी. इस पर झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव का समय आ गया है, लेकिन झारखंड में अभी एक महीना बाकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस दौरान त्योहारों, जैसे दिवाली और छठ के दौरान किसी प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए तो लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
https://x.com/ANI/status/1846073898854383758
हमारी सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार
महुआ माजी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी राजनीतिक रणनीतियों के तहत जल्दी चुनाव कराना चाहती है क्योंकि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से घबरा गई है. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. जनता किसी के बहकावे में आकर हमें दोबारा नहीं चुनेगी.” सांसद ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में झारखंड महिलाओं की तस्करी के लिए जाना जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और राज्य में महिला सम्मान योजना शुरू की है. महुआ माजी का यह बयान चुनावी माहौल में राजनीतिक तनाव को दर्शाता है, जहां सभी पार्टियां अपनी ताकत को दिखाने में लगी हैं.