Jamtara (Rajiv Jha) : निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस पार्टी में भारी उबाल देखा जा रहा है. आज यानी रविवार को कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर सांसद निशिकांत दुबे के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा अब देश के सर्वोच्च न्यायालय का भी मजाक बना रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जात धर्म के नाम पर देश में लड़ाई करवाने का प्रयास कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ न्याय व्यवस्था पर टिप्पणी कर सर्वोच्च न्यायालय पर उंगली उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा अब कानून व्यवस्था को हाईजैक करने का प्रयास कर रही है, जिससे यहीं स्पष्ट होता है कि इनके बड़बोले सांसद खुद को सर्वोच्च न्यायालय से भी ऊपर समझने लगे हैं. डॉ इरफान ने कहा कि इससे पूर्व लोकसभा के डिप्टी स्पीकर ने भी न्यायालय को आंख दिखाने का काम किया है. जिस न्यायालय को आस्था का मंदिर माना जाता है, जहां लोग हर जगह निराश होने के बाद न्याय के लिए पहुंचते हैं, उसके लिए इन लोगों की टिप्पणी काफी गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि हम देश के महामहीम राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर से मांग करते हैं कि निशिकांत दुबे की संसद सदस्यता अविलंब समाप्त की जाए. उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप अपने सांसदों को नियंत्रण में रखें, इन्हें नियम कानून से ऊपर ना जाने दें. कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कारण पूरे देश की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है. सांसदों के ऐसी टिप्पणी से पूरी दुनिया में देश की जगहंसाई हो रही है.
Also Read : DHANUSH की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी भीषण आ’ग