नई दिल्ली: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा पूर्वी और दक्षिणी भारत में सीटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी. उन्होंने कहा कि हम उनके वोट शेयर में भी भारी उछाल देखेंगे जो तमिलनाडु जैसे राज्यों में अधिक महत्वपूर्ण है. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने एक साल पहले ही कहा था कि मैं पहली बार वोट शेयर के मामले में तमिलनाडु में भाजपा को दोहरे अंक में देख रहा हूं. भाजपा तेलंगाना में या तो पहली या दूसरी पार्टी होंगी जो एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि बीजेपी निश्चित रूप से ओडिशा में नंबर एक होंगे. आपको आश्चर्य होगा क्योंकि, मेरी राय में, भाजपा पश्चिम बंगाल में नंबर एक पार्टी बनने जा रही है.
VIDEO | @ 𝟒 𝐏𝐚𝐫𝐥𝐢𝐚𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐒𝐭𝐫𝐞𝐞𝐭: "They (BJP) will significantly add number of seats in eastern and southern India, and we would also see a huge jump in their vote share which is more important in states like Tamil Nadu. I had said this a year back that for the… pic.twitter.com/bWcKRQNtSy
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2024
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, देश को ‘एक राष्ट्र और एक चुनाव’ की जरूरत