जामताड़ा: झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन इंडिया गठबंधन के दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट मांगने जामताड़ा पहुंची. जामताड़ा बेना डंगाल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना ने कहा कि जब हमारे बिरसा आबा ने अंग्रेजों के खिलाफ धनुष-बाण उठाया था, उस समय भाजपा का उदय भी नहीं हुआ था. जब हमारे पूर्वज अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, जब हमारे दिशोम गुरु शिबू सोरेन किसी के सामने नहीं झुके, तो हमारे वीर हेमंत सोरेन भारतीय जनता पार्टी के सामने कैसे झुक सकते हैं. उनके न झुकने के कारण ही वे आज जेल में हैं. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार यह तय है कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. जिस तरह आपके प्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा ने साजिश के तहत जेल भेजा है, उसी तरह इस बार जनता भी भारत गठबंधन से हाथ मिलाकर भाजपा को खत्म कर देगी. पूरे झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के साथ है.
जनता ने इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया
हमारे झारखंड में तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव का परिणाम स्पष्ट है. जनता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट दिया है. संथाल परगना में हो रहा यह अंतिम चुनाव ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का काम है. दुमका, राजमहल, गोड्डा में इंडिया गठबंधन के तीनों प्रत्याशी भारी अंतर से जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहीं भारत की खूबसूरती है और अनेकता में एकता देखने को मिलती है. कल्पना सोरेन ने कहा कि यहां का जल, जंगल और जमीन हमारा है. इसलिए यहां जो सरकार होगी और यहां के जो सांसद होंगे वह भी झारखंडी होंगे. इस चुनावी रैली में प्रत्याशी नलिन सोरेन ने लोगों से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की. मौके पर पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी, जामताड़ा कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, रविन्द्र नाथ दुबे, चमेली देवी, जिला प्रवक्ता अशोक मंडल व देवाशीष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य प्रदीप मंडल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, मुक्त मंडल, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद साव, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, साकेश सिंह, चंचल राय, इम्तियाज अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों झामुमो समर्थक उपस्थित थे.