रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने पर रांची से जेएमएम उम्मीदवार महुआ माजी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “बीजेपी हमेशा ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहती है और उन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है. इससे झारखंड की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.” उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता को सुविधाएं और एक जागरूक नेतृत्व की आवश्यकता है, जो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उन्हें मिल रहा है.
झारखंड के लोग हेमंत सोरेन से संतुष्ट
महुआ माजी ने जोर देते हुए कहा कि झारखंड के लोग हेमंत सोरेन के काम से संतुष्ट हैं और उन्हें एक ऐसा नेता चाहिए जो उनके हितों के लिए सोचे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी ने 17-18 साल तक सत्ता में रहकर राज्य के लिए कुछ नहीं किया. अब जब हमारी सरकार अच्छे कार्य कर रही है, तो वे हमारे पीछे पड़ गए हैं.”
https://x.com/ANI/status/1853314547630956725
Also Read: झारखंड कांग्रेस ने बागियों पर चलाया डंडा, तीन नेताओं को पार्टी से बाहर का दिखाया रास्ता