बोकारो: भाजपा पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान बोकारो के सेक्टर 1 मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा मे केंद्रीय मंत्री सह झारखण्ड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पूरी फार्म में नज़र आये. उन्होने सभा मे मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आपने भाजपा का समर्थन किया तो भाजपा ना सिर्फ झारखण्ड की तस्वीर बदल देगी वरन झारखंड वासियों की तकदीर भी बदल देगी यह आपसे हमारा वादा है. साथ ही उन्होंने गीता का सार समझते हुए कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ता है तो करिश्माई नेतृत्व आकर पाप का नाश करता है वो समय आ गया है आज यहाँ बेटियों का धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, अभी वक्त है बेटी और रोटी दोनों सुरक्षित करने का. ये सब वोट की राजनीति के लिए किया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुछ ही वर्षों में झारखण्ड पर विदेशियों का कब्जा हो जाएगा. साथ ही कहा कि 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का झांसा देकर सत्ता में आई हेमन्त सरकार चुनाव के दो महीने पूर्व फिर एक बार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर दौड़ा दौड़ा के मार दिया. जिन युवाओं की माँ ने यह सोचकर घर से विदा किया था कि उनका बेटा सरकारी वर्दी पहनकर घर आएगा उसी बेटे का शव कफ़न में लिपटा घर पहुँचा. लगे हाथ उंन्होने मइया योजना पर भी सवाल उठाते हुए हेमन्त सरकार पर तंज कसा, उंन्होने सभा मे मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए उनसे वादा किया कि अभी प्रदेश में 2.87 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हुए है, सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा, साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार सरकारी नौकरी के लिए कलेंडर बनाकर युवाओं को नौकरी देगी जिसका प्रतिवर्ष आकलन भी किया जाएगा यह मेरा आपसे वादा है.
इस परिवर्तन सभा मे भाजपा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष रविन्द्र राय, संसद ढुल्लू महतो, विधायक सहित पार्टी के वरीय नेता मंच पर मौजूद थे.