देवघर: सारठ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को हरिपुर (सारठ प्रखंड) पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आपके उत्साह को देख कर कह सकता हूं कि 20 तारीख को चुनाव महज औपचारिता होगी. राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है.
सारठ के झामुमो प्रत्याशी, एक तरफ इनका नाम है और दूसरी तरफ राज्य सरकार के लोगों को चूना लगा रही है. झामुमो ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही है, जो यहां की रोटी-बेटी और माटी के साथ समझौता कर रही है. कांग्रेस के लोगों ने देश के साथ समझौता किया है. फिर भी बेशर्मी की हद पार कर ये लोग वोट मांग रहे है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री के पीए के घर 35 करोड़ मिलता है. यह जनता का पैसा है. ऐसे में झामुमो-कांग्रेस को वोट मांगने का अधिकार नहीं है. रोजगार की आवश्यकता को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को भारत सरकार पोषण के लिए अनाज देती है, लेकिन राज्य सरकार उनसे भी दो हजार प्रति माह वसूलती है. जब नवजात का पैसा ये खा सकते हैं तो किसी को भी लूट सकते हैं. बालू पर ग्राम सभा का अधिकार है.
लेकिन स्थानीय लोगों को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है. गरीबों को केंद्र सरकार हर माह राशन देती है, लेकिन गरीबों का अनाज भी ये खा जाते हैं. अब जनता की बारी है, राज्य में भ्रष्टाचार करने वाले को बाहर करें. जनसभा में प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्घियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस बार जीते तो सारठ को अनुमंडल बनाएंगे और मेडिकल कॉलेज, बीएड कॉलेज के साथ सारठ को रेल लाइन से भी जोड़ेंगे. जनसभा में विधानसभा प्रभारी संजीव जेजवाड़े, महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, नारायण चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, चांदो मंडल मौजूद थे.