नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर असहमति जताई है. कंगना ने हाल ही में दावा किया था कि आंदोलन के दौरान रेप जैसी घटनाएं और हिंसा हो रही थी. इसके जवाब में, बीजेपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्पष्ट किया है. बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को जारी किए गए बयान में कहा, “कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के संदर्भ में दिए गए बयान से पार्टी असहमत है. पार्टी की नीति पर बोलने के लिए कंगना रनौत को अधिकृत नहीं किया गया है और भविष्य में उन्हें इस प्रकार के बयान देने से मना किया गया है. बीजेपी सामाजिक समरसता और सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांतों को मानती है और इसके लिए प्रतिबद्ध है. इस बयान के बाद कंगना रनौत के खिलाफ विरोध की लहर उठ गई है और उनके कथन को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Share.
Exit mobile version