मधेपुरा/बिहारशरीफ: बिहार में दो अलग-अलग स्थानों पर भाजपा और जदयू नेताओं के परिजनों की हत्या से राज्य में सनसनी फैल गई है. मधेपुरा जिले में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि बिहारशरीफ में जदयू नेता और मुखिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन घटनाओं के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों मामलों में जांच तेज कर दी गई है.
मधेपुरा में भाजपा नेता के पिता की हत्या
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला गांव में अपराधियों ने भाजपा नेता के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह को गोली मार दी. घटना उस समय हुई जब राम नारायण साह अपने घर के बाहर टहल रहे थे. घात लगाए हुए बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. घायल हालत में राम नारायण साह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. भाजपा के जिला महामंत्री अभिषेक साह के पिता की हत्या ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है. पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.
बिहारशरीफ में जदयू नेता की हत्या
वहीं, बिहारशरीफ के बेन प्रखंड की आट पंचायत के मुखिया और जदयू नेता कारू तांती (65 वर्ष) की भी गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मुखिया कारू तांती अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. बदमाशों ने तांती के पीठ में गोली मारी और फिर फरार हो गए. घटना के बाद मृतक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और इस हत्याकांड के पीछे की वजह की जानकारी जुटाई जा रही है. उल्लेखनीय है कि मुखिया कारू तांती बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार के करीबी रिश्तेदार थे, और यह घटना उनके गृह प्रखंड में ही हुई है.
दोनों हत्याओं के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में अब तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.