निरसा। निरसा अंचल अधिकारियों रवैये के खिलाफ बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सक्षम जमकर हंगामा किया। इस दौरान सीओ और जिला महामंत्री दीपा दास व मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान के साथ नोकझोंक भी हुई। भाजपाईयों ने कहा कि अंचल कार्यालय में सिर्फ बिचौलियों की ही चलती है।
आम लोगों की बातें सुनने वाला कोई नहीं है। भाजपा के जिला महामंत्री दीपा ने कहा कि तिलतोड़िया गांव में हमारे पूर्वजों की करीब छह एकड़ जमीन को भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से घेराबंदी कर लिया गया है। इसे बेचा जा रहा है। इस संबंध में जांच कर कार्रवाई के लिए अंचल कार्यालय को चार माह पहले आवेदन दिया गया था लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नहीं की गई। पहले जमीन की घेराबंदी की गई और अब दिन रात निर्माण कार्य चल रहा है। मना करने पर भूमाफियाओं द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है।
इसकी जानकारी एमपीएल पुलिस को भी दी गई है। लेकिन भूमाफियाओं से जमीन दिलाने की कोई पहल नहीं की गई। कहा कि अंचल कार्यालय और एमपीएल पुलिस के पास चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
आरोप लगाया कि गांव के कल्याण पटनायक पिंटू, राधा रमन दे, धनंजय राय चौधरी, निमाई पटनायक द्वारा उक्त जमीन को कब्जा कर गलत तरीके से बेचा रहा है। सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने बताया कि पुलिस को काम बंद करने को कहा गया है। जमीन की मापी का आदेश भी दे दिया गया है।