रांची : देश के भीतर कांग्रेस को चुनाव से दूर करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस-नहस करने की साजिश भाजपा द्वारा की जा रही है. इस कड़ी में कांग्रेस के बैंक खाते को पिछले एक माह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर फ्रिज कर दिया गया है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कही. साथ ही कहा कि भाजपा देश में अपने चरित्र के अनुसार विपक्ष को समाप्त करने की कोशिश में सभी संवैधानिक मर्यादाओं को लांघ चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी इस दिशा में अनवरत प्रयासरत है कि चुनाव के दौरान विपक्षी नेताओं और दलों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उलझाये रखा जाए. इसके लिए सारी संवैधानिक संस्थाओं इडी, सीबीआई, आयकर विभाग आदि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. जिस तरह से सिर्फ 14 लाख रुपए के मामले में ₹10000 का फाइन हो सकता था. उसके लिए 200 करोड़ जमा करने के आदेश और बैंक अकाउंट फ्रीज किया जाना पूरी तरह से साजिश का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि 1994- 95 के मामले को जिस तरह से सामने लाया जा रहा है उससे यहीं लगता है कि भाजपा कांग्रेस को परेशान करने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के समय के मुकदमों को भी खंगाल सकती है. सोनाल शांति ने कहा कि देश की 40% संपत्ति और 22% आय देश के 1% अमीर घरानों के पास है और मोदी ऐसे लोगों को अपना पूरा संरक्षण प्रदान करते हैं. भाजपा खाली मैदान में फुटबॉल खेलकर जीत दर्ज करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. देश की जनता को सच्चाई से अवगत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बांड से अपने खजाने को भर लिया है. दूसरी और कांग्रेस के खाते फ्रीज करवाकर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है यह पूरी तरह से समझ से परे है. भाजपा इस देश में लोकतांत्रिक पद्धति की हत्या करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस आंखें बंद कर यह नहीं देख सकती. हम इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेंगे.
इसे भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी से छोड़ी CSK की कप्तानी, अब ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे कमान
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.