जमशेदपुर : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. यहां कुल 256 लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. पर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच अंत्योदय का विकास था और आज उसी कार्य को भाजपा पूर्ण कर रही है. उन्होंने स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता को जनता से कोई लेना-देना नहीं है और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होना इसका उदाहरण है. भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को पहुंचा रही है.
महीने भर से चलंत सेवा रथ
बता दें कि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह द्वारा विगत लगभग एक माह से चलन्त सेवा रथ चलाया जा रहा है. इसके तहत हजारों लाभुकों का आयुष्मान, आधार, राशन कार्ड जैसे कई दस्तावेजों को तैयार करवाया गया. सोमवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य मे मानगो संकोसाई क्षेत्र के लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.