देवघर: विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत में सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार दिए रात गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर बैठक की। इसमें संथाल परगना के 14 विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने भाग लिया। बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा, पार्टी के संगठन प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी, भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर कई टिप्स दिए. बैठक में पार्टी के कई नाराज नेता भी दिखे, जिन्हें आलाकमान ने बाद में मना लिया था. बैठक का उद्देश्य पार्टी पार्टी में चल रहे भीतरघात को दूर करना भी था, ताकि भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर इसका कोई असर न पड़े. बैठक में देवघर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास, मधुपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, जरमुंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर, गोड्डा के भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल, जामताड़ा की प्रत्याशी सीता सोरेन समेत 14 विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version