जामताड़ा : भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. नामांकन दाखिल करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधानसभा का जनमानस मेरे साथ है. इसलिए परिणाम काफी सुखद होंगे. सीता सोरेन ने कहा कि क्योंकि मैं एक आदिवासी महिला हूं, इसलिए इस क्षेत्र की सभी आदिवासी महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं विशेष रूप से मेरे साथ खड़ी हैं, उनका भरपूर समर्थन मुझे मिल रहा है, उन्हीं के दम पर इस विधानसभा में मेरी जीत सुनिश्चित होने जा रही है.

जामताड़ा मेरे लिए महत्वपूर्ण सीट है

उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है और उन्हें हमेशा अपने समाज के प्रत्याशी की इच्छा रहती थी. इस समाज की इच्छा मेरे खड़ा होने के बाद अब पूरी होने जा रही है. यही वजह है कि पूरे आदिवासी समाज द्वारा अपार जन समर्थन मुझे प्राप्त हो रहा है. मैं अपने समाज के तमाम लोगों को यह बताना चाहती हूं कि उनके विकास के लिए मुझे जो भी करना पड़े मैं करूंगी. उन्होंने कहा कि जामताड़ा सीट मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सीट है. मेरे ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपना आंदोलन यहां से आरंभ किया था और वह खुद भी इस सीट से जीत कर मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसलिए भी यह सीट मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

Also Read: झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो संथाल परगना से खदेड़े जाएंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए : हिमंत बिश्व सरमा

Share.
Exit mobile version