• आधा दर्जन से अधिक गांवों का किया तूफानी दौरा, समर्थन और स्वागत को उमड़ा सैलाब

हजारीबाग : सदर विधायक सह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को निगम और सदर प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का तूफानी दौरा कर भारतीय जनता पार्टी और अपने समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने जनसंपर्क अभियान कि श्रीगणेश उन्होंने निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 स्थित कोलघटी हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना कर और ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर किया। तत्पश्चात वार्ड संख्या 04 के कोलघटी और झील नगर, वार्ड संख्या 01 स्थित मंडई कला हनुमान नगर, मंडई कला राणा मुहल्ला, सिन्हा मुहल्ला, ग्राम पंचायत मंडई खुर्द स्थित अंबेडकर चौक, बेल गाछ चौक, बजरंगी चौक, सिंदूर पंचायत स्थित नवडीहा, सियारी, सिंदूर और नगवां पंचायत के नगवां और चुरचू गांव पहुंचे जहां जगह- जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तादाद में उपस्थित होकर उनका गाजे- बाजे, ढोल- ताशे के साथ गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी श्री जायसवाल ने भी लोगों का हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उनके समर्थन में महिला- पुरुष और नौजवान उमड़ पड़े। अपने दौरे के क्रम में उन्होंने सिंदूर पंचायत के नवडीहा में नैनिहालों संग खुद से सेल्फी लेकर अपने वात्सल्य प्रेम का उद्गार व्यक्त करते हुए सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इनके दौरे में वृद्धों के प्रति इनकी विशेष संवेदना, महिलाओं के प्रति सम्मान और युवाओं के प्रति अद्भुत लगाव का झलक भी दिखा ।

मौके पर विधायक सह भाजपा प्रत्याशी श्री जायसवाल ने लोगों से कहा कि मैंने वादा नहीं विकास किया है और विकास के नाम पर ही आपसे हक के साथ आशीर्वाद मांगने आया हूं। आजादी के वर्षों बाद आपके क्षेत्र के हालात और विगत 5 वर्षों के विकास के बाद हुए कायाकल्प का आप आकलन करें उसके पश्चात अपना बहुमूल्य वोट भारतीय जनता पार्टी को देकर एक बार फिर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं ।

विधायक सह भाजपा प्रत्याशी श्री जायसवाल के के तूफानी जनसंपर्क अभियान में विशेष रूप से भाजपा के सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद, सदर जिप सदस्य कैलेश्वर रजक, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, वार्ड पार्षद विजय प्रसाद, अनिल कुमार, बासुदेव गोप, पूर्व वार्ड पार्षद बॉबी कुमार, रुद्र सेना के संजय शरण, भाजपा नेता दिनेश कुमार, राजेश यादव, महेंद्र राम बिहारी, जितेंद्र कुमार साहू, महेश प्रसाद, दीनबंधु सिन्हा, सामेंद्र सिन्हा, रंजीत सिंह, संतोष सिन्हा, रोहित कुशवाहा, कृष्णा मेहता, अनिल पांडेय, प्रकाश कुशवाहा, उमेश पांडेय, नंदकिशोर , अशोक चौधरी, अजय वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, सीताराम मेहता, धीरज कुमार,रंजन राणा, राजकुमार महतो, रामचंद्र साव, लिलो महतो, गनेश मेहता, बद्री मेहता, ज्ञानी राम, सोनी देवी, कृष्णा कुमार, सागर कुमार, राजू जी, अर्जुन मेहता, अनूप कुमार, बजरंगी प्रसाद मेहता, विनोद कुशवाहा, उमा पाठक, भानुमती पासवान, मोहन प्रसाद मेहता, तुलसी राम, प्रदीप तिवारी, विधायक मीडिया प्रतिनिधी रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Share.
Exit mobile version