रांची: झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आदित्य साहू ने आज विधानसभा में प्रभारी सचिव सह राज सभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैय्यद जावेद हैदर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल के वक्त बीजेपी के तमाम विधायक और सांसद विधानसभा परिसर पहुंचे थे लेकिन आदर्श आचार संहिता और नामांकन दाखिल के वक्त अधिकतम 5 सदस्यों के साथ ही निवासी पदाधिकारी के समक्ष प्रत्याशी के पहुंचने के नियम को लेकर सिर्फ 5 लोग हैं अंदर प्रवेश किये।

नामांकन के समय निर्वाचित पदाधिकारी के कक्ष में सिर्फ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने तीन सेट में नामांकन किया। पहले सेट में प्रथम प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी, दूसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक सुदेश महतो और तीसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक नीलकंठ सिंह मुंडा बने।

श्री साहू के नामांकन में भाजपा विधायक नीरा यादव, भानु प्रताप शाही और इंद्रजीत महतो को छोड़ 25 विधायक प्रस्तावक बने हैं।नीरा यादव और भानु प्रताप शाही निजी कार्यों से राज्य से बाहर हैं और उन्होंने पार्टी को इसकी सूचना पहले से दे रखी है। वहीं इंद्रजीत महतो लंबे समय से बीमार हैं और हैदराबाद में इलाजरत हैं।

नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू ने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने मंडल स्तर के कार्यकर्ता को भी उच्च सदन भेजकर सम्मान देती है।उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मौका दिया है उसपर खरा उतारने का प्रयास करेंगे। झारखंड की समस्या को उच्च सदन में रखेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की आवाज को वे देश के उच्च सदन में रखेंगे और गरीबों की आवाज बनने की कोशिश करेंगे।

Share.
Exit mobile version