रांची : झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने 21 अप्रैल को झामुमो की अगुवाई में इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से रैली को लेकर पहले से 5 लाख लोगों के दावे किए जा रहे थे, वो निराधार था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग पहले से कह रहे थे कि यह रैली झारखंड मुक्ति मोर्चा की है लेकिन रैली से साफ हो गया कि यह इंडिया गठबंधन की रैली थी.
रैली में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को उचित स्थान नहीं दिया गया. हर बार हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन जिंदाबाद के नारे लगे. लेकिन कभी भी दुर्गा सोरेन की जिंदाबाद के नारे नहीं लगे, ना ही चम्पाई सोरेन जिंदाबाद के नारे लगे. यह पूरी तरह से कल्पना सोरेन को प्रोजेक्ट कर अगले मुख्यमंत्री के तौर पर किया जा रहा है. मारपीट की घटना पर भाजपा पर आरोप लगाए जाने पर कहा कि तस्वीरों मे साफ दिख रहा की कांग्रेस और आरजेडी के नेता लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कार्यक्रम मे बसंत सोरेन के उपस्थित नहीं होने पर भी सवाल उठाया.
ये भी पढ़ें : उलगुलान न्याय महारैली सफल, मारपीट की घटना में बीजेपी का हाथ : सुप्रियो