रांची : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक उठापटक जारी है. गंठबंधन के विधायक एक साथ जुटे हुए है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. राजभवन से समय मांगा गया है. इस बीच विपक्षी दल बीजेपी ने भी शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. सुबह में 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कराने को लेकर चर्चा होगी. प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक हलचल पर चर्चा होगी. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. चूंकि बीजेपी के विधायकों की संख्या तो है. लेकिन वह सरकार बनाने के लिए काफी नहीं है.
गठबंधन ने चंपई सोरेन को चुना है नेता
सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद गठबंधन विधायकों ने मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है. वहीं, राजभवन को बुधवार को इससे अवगत कराया था. अब गठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. जिससे संभावना जताई जा रही है कि सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.