केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नाला में सीता सोरेन के लिए मांगे वोट
जामताड़ा: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जामताड़ा के नाला में दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में सभा को संबोधित किया. मुंडा ने कहा कि यह चुनाव पूरे देश के लिए चुनाव है. उन्होंने भाजपा के मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. कहा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के निर्माण में अहम फैसले लिए गए हैं. जब देश आगे बढेगा तब प्रत्येक परिवार समृद्ध होंगे. कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों की सोच केवल निजी स्वार्थ तक सिमित है. इंडी गठबंधन के नेता से लेकर मंत्रियों तक ने सिर्फ अपनी झोली भरने का काम किया है. मंत्री के चपरासी के घर में 35 करोड़ निकला, जिसे गिनते-गिनते मशीन भी गर्म हो गई. मुंडा ने कहा वे लोग कहते हैं जेल का ताला टूटेगा. अरे भाई ताला कैसे टूटेगा. आप जेल जाने का रास्ता खुद ही ढूढे हैं. कहा कि भाजपा देश बचाने के लिए वोट मांगती है, जबकि इंडिया गठबंधन देश लूटने के लिए वोट मांगती है.
नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों को दिया सम्मान
अर्जुन मुंडा ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में वर्ष 2000 में झारखंड अलग हुआ. कांग्रेस ने इतने साल देश में राज किया, लेकिन झारखंड राज्य कभी अलग नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि भाजपा भेदभाव की नीति नहीं रखती. आजादी के लंबे कालखंड में किसी ने आदिवासी को सम्मान देने का काम नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को सम्मान दिया. कोरोना के समय नरेन्द्र मोदी ने फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराकर देश वासियों की रक्षा की. 80 करोड़ लोगों तक फ्री राशन पहुंचाया गया. शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास हुआ है.
झारखंड सरकार में लूट-खसोट का बोलबाला: सत्यानंद
पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष पर लूट-खसोट का आरोप लगाया. कहा कि झारखंड की सरकार में लूट-खसोट का बोलबाला है. जनता ऐसी सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार चुने. फिर से मोदी सरकार बने ताकि लूट-खसोट बंद हो. इस मौके पर जदयू नेता सुनील राय, भाजपा नेता अमित भैया, प्रसेनजीत घोष, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह, एसटी मोर्चा के दिलीप हेम्ब्रम, शिवधन हेम्ब्रम, राधारानी सोरेन समेत कई नेता मौजूद थे.