लोहरदगाः जिमा पंचायत के चटकपुर बूथ अध्यक्ष रतनू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात देर रात उस समय अंजाम दिया गया जब रतनू महतो अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान एक नकाबपोश अपराधी ने घर में घुसकर उनको गोली मार दी. गोली लगने से घायल बूथ अध्यक्ष को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स ले ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश: हत्या की सूचना मिलने के साथ ही कई भाजपा कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं में पूरे घटना को लेकर काफी आक्रोश है. हालांकि आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.