रांची: रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन के मामले में ईडी की ओर से किए गए चार्जशीट पर घेरा. उन्होंने कहा कि चार्जशीट से साफ है कि जमीन से जुड़े मामले में नेता, अधिकारी और कर्मचारियों का पूरा सिंडिकेट काम कर रहा था. ईडी के चार्जशीट से यह भी साफ हो गया कि जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. साथ ही कहा कि जिस तरह से कल रांची कलेक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम से जमीन के दस्तावेज की चोरी हुई है, वह कहीं ना कहीं इनका तार जुड़ा हो. यह प्रकरण वर्तमान राज्य सरकार पर कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है. जबकि हेमंत सोरेन ये कहते रहे कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं प्रतुल शाहदेव ने एजेंट विनोद और हेमंत सोरेन के वायरल चैट को लेकर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो चैट सामने आया है उससे साफ है कि कैसे डीसी-एसपी के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर बातचीत करता था.