बोकारो: जेएससीसी सीजीएल परीक्षा के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के राज्य सरकार के निर्णय पर भाजपा तीखी आलोचना कर रही है. इसका करारा जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसे युवाओं के हित में एक सकारात्मक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यही सोचकर इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य की दुश्मन है और इस निर्णय को हजम नहीं कर पा रही है. 18 वर्षों तक भाजपा ने इस राज्य में युवाओं का भविष्य बर्बाद किया. आज यदि हम युवाओं के लिए परीक्षा में इंटरनेट बंद कर रहे हैं तो उन्हें दर्द हो रहा है.
पहले ही दिया था सख्त निर्देश
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके लोग परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर इसे कैंसिल करने की कोशिश में हैं. मंत्री ने कहा कि हमने सख्त निर्देश दिए थे कि यदि कहीं भी गड़बड़ी हुई तो उस क्षेत्र के डीसी पर कार्रवाई की जाएगी. बोकारो सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा के नेताओं की भीड़ पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता यहां आकर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन इरफान अंसारी जहां खड़ा होता है, वहां अपने आप लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.