नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 27 सदस्यीय समिति की घोषणा की, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह करेंगे. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संयोजक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सह-संयोजक होंगे. समिति में सदस्य के रूप में अर्जुन मुंडा, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरण रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेन्द्र प्रधान और भूपेन्द्र पटेल शामिल हैं. इस सूची में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल हैं. उनके साथ शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चन्द्रशेखर, विनोद तावड़े, राधा मोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी और तारिक मंसूर भी शामिल हैं.

गांडेय विधानसभा सीट से दिलीप कुमार वर्मा लड़ेंगे चुनाव 

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट और राजस्थान की बागीदौरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने दिलीप कुमार वर्मा को गांडेय विधानसभा से मैदान में उतारा है, जबकि सुभाष तंबोलिया को राजस्थान की बागीदौरा विधानसभा से टिकट दिया गया है. राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा पर 26 अप्रैल को उपचुनाव होगा, जबकि गांडेय विधानसभा पर 20 मई को उपचुनाव होगा. लोकसभा चुनाव के साथ 26 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में होंगे. लगभग 96.8 करोड़ लोग 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर आगामी चुनावों में वोट डालने के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर की चार्जशीट, ट्रंक में दस्तावेज लेकर पहुंचे थे अधिकारी

Share.
Exit mobile version