Joharlive Desk

नई दिल्ली । राज्यसभा के 55 सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा में शामिल किये जाने के महज ढाई घंटे के बाद ही भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बना दिया। भाजपा ने अपनी पार्टी के कुल 9 और सहयोगी को दल के दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

मध्यप्रदेश सिर्फ एक नाम घोषित किये गये हैं, दो सीटों में से एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। वहीं बात करें तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भुवनेश्वर कलिता को भाजपा ने असम से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराज, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत, महाराष्ट्र से आरपीआई के रामदास आठवले और असम से बीपीएफ से बुस्वजीत डाइमरी के नाम शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version